Saturday, 20 May 2017

SSC के लिये GS की रणनीति...

SSC के लिये GS की रणनीति...
SSC के सारे paper online हो रहे है..
इस कारण ssc को ढेर सारे paper बनाने पड़ रहे हैं क्योंकि ssc में लगातार candidates बढ़ते जा रहे है और साथ ही साथ paper की संख्या भी बढ़ती जा रही है जैसे---
1.cgl-2016 में 44 paper (4400 Questions)
2.cpo-2016 मे 23 paper (4600 Questions)
3.CHSL-2016 में 73 paper (7300 Questions)
यदि ध्यान दे तो इसमे एक रणनीति दिखाई दे रही है । मुद्दा यह है कि क्या इतने सारे questions ssc नये questions के रूप मे निर्मित करने में सक्षम है ?क्योंकि ये exam प्रत्येक 3-4 months के अंतराल पर आयोजित किये जा रहे है
तो अनिवार्य रूप से ssc के लिये चुनौती भरा कार्य है । अत: ssc पुराने questions को ही repeat कर रही है जैसा कि cgl-2016 मे GS के 1100 questions में से लगभग 1030 questions पुराने थे इसी प्रकार Cpo में तथा CHSL में लगभग 90 % questions Repeated थे..।।
अंतत: मुद्दा यह है कि आप सभी GS में previous questions को ही पढ़े यकिन माने आपको exam में 20-22 questions मिल जायेंगे [90%marks]।।
Total number of subjects in GS-
1.Indian polity---750questions
2. Economics---800 questions
3.Geography----850 questions
4. History--------900 questions
5. Physics--------550 questions
6.chemisry-------450 questions
6. Biology--------1350 questions
7. Computer------300 questions
8.science and technology-280 questions
9.miscellaneous----900 questions
Around 7300 questions है जो कि ssc बार बार घुमा कर या सीधे-सीधे पुछ रही है आपको इन्हीं questions को 2-3 times दुहरा लेना चाहिये यकिन मानिये आपको GS में exam में समस्या नही आयेगी और यदि आपने GS में अच्छे marks ले लिये तो आसानी से अच्छा Rank ला सकते है...,।।। देर से Reply के लिये sorry परंतु अभी आपके पास CPO तथा CGL के लिये पर्याप्त समय है पुरे लगन से मेहनत करे सफलता निश्चित है...
Current के matters को exam से पहले update कर दूँगा ...।।
All the Best .....
"जीत के जाओगे तो दुनिया पूछेगी , वरना हार कर तो इस भीड मे बहुत बैठे है।

No comments:

Post a Comment