Click now for Watching Video clip
◆ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच राज्य और केंद्र शासित राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति की है।
● राष्ट्रपति ने बिहार, असम, मेघालय, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार के राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है।
● 1- सत्यपाल मलिक को-बिहार*
● 2-बनवारी लाल पुरोहित को-- तमिलनाडु*
● 3-गंगा प्रसाद को--मेघालय*
● 4-बी डी मिश्रा को--अरुणाचल प्रदेश*
● 5-जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल नियुक्त किया है।*
● अंडमान निकोबार में जगदीश मुखी को हटाकर जगदीश कुमार जोशी को राज्यपाल बनाया गया है .
No comments:
Post a Comment