आपका बचत खाता हो सकता है ब्लॉक, अगर 30 अप्रैल तक नहीं किया सेल्फ सर्टिफाइड. यहां पढ़ें क्या करें.
विभाग के नए आदेश के तहत देश में कई खाताधारकों के बचत खाते या कहें बैंक
अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है. आयकर विभाग का यह आदेश एफएटीसीए के
प्रावधानों के तहत आया है. आयकर विभाग ने कहा है कि यदि आपके बैंक खाते 1
जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2015 के बीच खुले हैं उन्हें अपने खातों को जल्द से
जल्द स्व प्रमाणित करना है. आयकर विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसे
सभी बैंक खाता धारकों को यह कार्यवाही 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरी कर
लेनी है. ऐसा नहीं करने वालों के खातों को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
इससे यह साफ है कि ऐसे बैंक खाता धारक अपने खातों से किसी प्रकार का
वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे. इस संबंद में सीबीडीटी ने भी एक बयान
जारी कर ऐसे खाता धारकों को साफ आदेश दे दिया है. एफएटीसीए को लागू करने के
लिए अमेरिका के साथ अन्तर सरकारी समझौता(आईजीए) 31 मार्च 2015 को किया
गया. आयकर नियम 1962 के नियम 1114एच(8) में वैकल्पिक प्रक्रिया उपलब्ध
कराई गई हैं. वित्तीय संस्थानों को स्वयं प्रमाण पत्र प्राप्त करना
होगा और 1 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2015 तक सभी निजी और कम्पनी खातों पर
विचार करना होगा. ऐसा स्वयं प्रमाणन, प्रलेखन को 31 अगस्त 2016 तक
वित्तीय संस्थानों को प्राप्त करना था अन्यथा उन्हें खाता बंद करना
पड़ता और पहले से जारी खाते के लिए निर्धारित सतर्कता प्रक्रिया के अनुसार
रिपोर्ट करनी होती.
हितधारकों की कठिनाईयों को देखतेहुए 3 अगस्त 2016 को जारी प्रेस विज्ञप्ति
के माध्यम से बताया गया कि जिन मामलों में स्वयं प्रमाणन नहीं हुआ है उन
मामलों में 31 अगस्त 2016 तक वित्तीय संस्थानों को खाता बंद नहीं करना
पड़ेगा. वित्तीय संस्थानों को यह सलाह भी दी गई कि वे स्वयं प्रमाणन
प्राप्ति सहित सभी सतर्कता कार्य पूरा करें. वित्तीय संस्थानों ने
अध्यव्यवसाय के लिए प्रक्रिया पूरी की संशोधित समयसीमा के बारे में
पूछताछ की है. वित्तीय संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे स्वयं प्रमाण
प्राप्त करने का प्रयास करें. खाताधारकों को सूचित किया जाता है कि 30
अप्रैल 2017 तक स्वयं प्रमाण प्राप्त नहीं होने पर खाते बंद करदिए
जायेंगे. इसका अर्थ यह होगा कि ऐसे खातों में वित्तीय संस्थान खाताधारक
को कोई लेनदेन करने से रोकेंगे. नई दिल्ली: आयकर
No comments:
Post a Comment